Jharia News: भागा बांध ओपी क्षेत्र के जीतपुर जोड़िया के समीप पेटियां बस्ती में नगर निगम द्वारा प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया है. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौके पर पहुंचकर विरोध जताया. ग्रामीणों का आरोप है कि बिना सूचना और बिना नोटिस दिए हुए पुलिस आधी रात में घर में घुसकर पुरुष को पकड़ कर ले जाती है और सुबह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य जबरन कराने पहुंच गई. किसी भी कीमत पर ट्रीटमेंट प्लांट बनने नहीं देंगे. ग्रामीणों का जमीन है, गांव में अस्पताल की जरूरत है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन ग्रामीण शांत होने को तैयार नहीं हैं. विरोध कर रही दर्जनों महिलाओं को महिला पुलिस ने रस्सी बैरिकेडिंग कर आगे बढ़ने से रोक दिया गया. इस दौरान महिला पुलिस और ग्रामीण महिलाओं के बीच नोकझोंक भी हुई. मौके पर पुटकी अंचल अधिकारी विकास आनंद, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, सीसीआर डीएसपी, जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सत्यम सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस फोर्स तैनात है.
Jharia News: जान दे देंगे, लेकिन जमीन नहीं देंगे: ग्रामीण
प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वे ‘जान दे देंगे, लेकिन जमीन नहीं देंगे.’ स्थिति के और बिगड़ने की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. इधर सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने कहा कि माडा का जमीन है. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनना है. ग्रामीणों को जमीन को लेकर कंफ्यूजन है.
Jharia : मानवता फिर हुई शर्मसार, खून से लथपथ मिला नवजात शिशु का शव
Highlights

