पुलिस छावनी में तब्दील हुआ झरिया, दो थाना प्रभारी घायल

Jharia: सिंह मेंशन के करीबी माने जाने वाले गौरव उर्फ लक्की सिंह और बलियापुर के ग्रामीणों के बीच के विवाद में पूरा झरिया पुलिस छाबनी में तब्दील हो चुका है.

सिंह मेंशन के करीबी का नाम आया सामने

बतलाया जा रहा है कि कुछ दिन पहले गौरव सिंह ने बड़ादाहा के किसी युवक के साथ मारपीट की थी.

यही घटना इस हंगामे की वजह बन गयी.

आज बडादाहा के ग्रामीणों ने लक्की सिंह का कार्यालय और घर में तोड़फोड़ शुरु कर दिया.

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास करने लगी.

लेकिन ग्रामीण को तोड़फोड़ जारी रहा,

गौरव सिंह के घर और कार्यालय में तोड़फोड़

मारपीट से आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्यालय में रखे गये गाड़ियों को भी तोड़ डाला.

साथ ही अगल बगल की दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया.

पुलिस ने तत्परता दिखलाते हुए कई ग्रामीणों को गिरफ्तार भी किया.

लोगों के इस आक्रोश को देखते हुए सिंदरी डीएसपी और

कई थानों के थाना प्रभारी के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया.

जिसके बाद किसी तरह माहौल को शांत करने में कामयाबी मिली.

लेकिन इस बीच भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार और

पाथरडीह थाना अभय कुमार सिंह घायल हो गए.

असर्फी अस्पताल में चल रहा है इलाज

दोनों का इलाज धनबाद के असर्फी अस्पताल में चल रहा है.

सिंदरी में माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है, प्रशासन पूरी घटना पर मुस्तैद है.

फिलहाल विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सुरक्षा का इंतेजाम किया गया है.

पूरा सिंदरी पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.

सिंदरी डीएसपी का दावा स्थिति नियंत्रण में

सिंदरी डीएसपी ने बतलाया कि कुछ ग्रामीण के द्वारा उपद्रव किया गया है.

मामले की वजह ग्रामीणों और लक्की सिंह के बीच का विवाद है.

दुकानों में तोड़फोड़ की घटना हुई है. मामले में जांच की जा रही है.

दोषियों के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्टर सचिन सिंह झरिया

ग्रामीणों के हमले में भौरा थाना प्रभारी हिमांशु कुमार घायल

Share with family and friends: