Jharia: एक शादीशुदा महिला का बाथरूम में नहाते समय उसका पड़ोसी चुपके से वीडियो बना रहा था। इसी दौरान महिला की नजर युवक पर पड़ गई। धनसार थाना अंतर्गत आरती भवन कब्रिस्तान रोड जोड़ाफाटक के रहने वाले झंटू सिंह की पत्नी का बाथरूम में नहाते समय उसका पड़ोसी चुपके से वीडियो बना रहा था। इसी दौरान उसकी पत्नी की नजर वीडियो बना रहे युवक पर नज़र पड़ गई। इसके बाद महिला शोर मचाने लगी और युवक भाग निकला।
Highlights
Jharia: पड़ोसी युवक पर शिकायत दर्ज
महिला ने पड़ोस के रहने वाले युवक सौरभ ठाकुर के खिलाफ धनसार थाना में लिखित शिकायत की है। महिला ने लिखित शिकायत में कहा कि मैं अपने बाथरूम में नहा रही थी, तभी सौरव ठाकुर बाथरूम के दीवार के ऊपर से मोबइल से विडियो बना रहा था। तभी मैं शोर मचाने लगी और मैंने अपने पति को फोन कर बुलाया।
फिर दोनों उसके घर गए और मोबइल दिखाने की बात कही। इस पर आरोपी गाली देते हुए जाती सूचक शब्द का प्रयोग करने लगा। सौरभ मोबाइल का सारा वीडियो डिलीट कर दिया है। वहीं युवक का जीजा, जो सीआईएसएफ में है, वह धमकी दे रहा है। अगर थान गई तो ठिक नहीं होगी। उल्टा मानहानि केस करने की धमकी दे रहा है।
Jharia: युवक का मोबाइल जब्त
महिला ने बताया कि उन्होंने धनसार थाना में लिखित आवेदन दिया है। पुलिस युवक का मोबाइल जब्त कर लिया है। वहीं दूसरा पक्ष से मामले की जानकारी के बारे में पूछा तो कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। फिलहाल धनसार पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
मनोज शर्मा की रिपोर्ट