27 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आएंगे झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे

रांचीः झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे 27 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आएंगे। प्रदेश कांग्रेस के महासचिव ने अविनाश पांडे के दौरे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रभारी सुबह 9 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद धनबाद कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए जाएंगे। वहीं विधायक पुर्णिमा नीरज सिंह के द्वारा आयोजित राम कथा में भी शिरकत करेंगे। वहीं 28 अक्टूबर को लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के तहत एसटी और एससी के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे।

रिपोर्टः कमल कुमार

Share with family and friends: