रांची: झारखंड को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिला है। टाटा-हावड़ा मार्ग पर इस ट्रेन की सेवा जल्द ही शुरू होगी, । इसको लेकर सांसद विद्युत वरण महतो की ओर से मीडिया को जानकारी दी गई है लेकिन रेलवे की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
महतो ने जानकारी दी कि रविवार (24 सितंबर) को टाटा से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। उन्होंने बताया कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद टेलीफोन से बातचीत के दौरान इस बारे में जानकारी दी है।
सांसद ने इस मामले मे आगे बताया है कि रेलमंत्री की ओर से इसको लेकर जल्द जानकारी सार्वजनी की जायेगी। इस घोषणा के साथ ही, रविवार से टाटानगर से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा।
विद्युत वरण महतो ने इस सूचना के लिए रेलमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। सांसद ने इस ट्रेन के लिए पूर्व में रेल मंत्री से आग्रह किया था, जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए इसे धरातल पर उतारने का कार्य किया है।
इस मामले में रेल मंत्रालय ने अभी तक कोई सूचना जारी नहीं की है, और ना ही वंदे भारत एक्सप्रेस का कोई रैक टाटानगर पहुंचा है।
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन के पूर्व प्रस्तावित मार्ग पर इसका ट्रायल रन किया जाता है, उसके बाद ही ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी मिलती है।