Ranchi : झारखंड में अब पुलिस अधिकारियों के ड्रेस कोड में बदलाव किया गया है। नए ड्रेस कोड को लेकर सख्त निर्देश दिया गया है। यदि किसी पुलिस ने नियम का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर यह ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Breaking : रांची के इस जगह पर अचानक पड़ी छापेमारी से मचा हड़कंप…
Jharkhand Police News : उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
इस आदेश में सख्त निर्देश दिया गया है कि राज्य में को कोई भी पुलिस अफसर या फिर पुलिसकर्मी वर्दी के साथ रंग-बिरंगी कपड़े (स्वेटर, जैकेट, मफलर) नहीं पहन सकते हैं। यदि किसी पुलिस कर्मी ने इसका उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Jamshedpur Breaking : बीच सड़क पर युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से भूना, जांच में जुटी पुलिस…
Jharkhand Police News – डीजीपी ने सभी पुलिसक्रर्मियों को निर्देश देते हुए कहा है कि खाकी वर्दी के साथ रंग-बिरंगी कपड़े स्वेटर,जैकेट आदि नहीं पहने बल्कि खाकी वर्दी के साथ खाकी रंग के ही स्वेटर जैकेट कपड़े आदि पहने। इसके साथ ही ड्रेस के साथ उनके पद के अनुसार उनका बैच लगा होना भी अनिवार्य होगा। नियम नही मानने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Giridih : दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले कुल्हाड़ी लाठी डंडे, खून से सनी जमीन और…