रांची : दुबई में आयोजित होने वाले वर्ल्ड एक्सपो-2021 के लिए भारत सरकार की ओर से झारखंड के सरकारी स्कूलों की 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है. बता दें कि दुबई में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो में हिस्सा लेने के लिए देशभर के विद्यार्थियों का चयन किया जा रहा है. इस वर्ल्ड एक्सपो 2021 में हिस्सा लेने के लिए झारखंड के विद्यार्थियों का भी चयन होना है. इसके लिए राजधानी रांची के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है और मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों का चयन होगा.
भारत सरकार से दुबई वर्ल्ड एक्सपो 2021 के लिए 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के चयन के लिए पत्र मिला है. इसी के तहत रांची जिले के प्लस 2 विद्यालयों के प्राचार्य को शिक्षा विभाग की ओर से एक निर्देश जारी किया गया है. उन्हें कहा गया है कि सभी विद्यालयों से दो- दो विद्यार्थियों का नाम शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन को शॉर्टलिस्ट करते हुए भेजें, ताकि चयन प्रक्रिया में इन विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले.
इस एक्सपो में हिस्सा लेने के लिए छात्र-छात्राओं की उम्र सीमा भी निर्धारित है. 16 से 18 वर्ष के बीच के विद्यार्थी ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले पाएंगे. स्कूलों की ओर से प्रशासन को सूची सौंपने के बाद उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी. गौरतलब है कि देश-विदेश के विद्यार्थी शामिल होंगे.
रिपोर्ट : करिश्मा सिन्हा