Ranchi : झारखंड में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जारी किया है। तेज बारिश के साथ ही तेज हवा चलने और गर्जन होने के भी आसार है।
Jharkhand Weather Today : 70 से 110 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से राज्य में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान राज्यभर में 70 से 110 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है। इस दौरान उत्तरी छोटानागपुर के सभी जिलो हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, देवघर, गिरिडीह, कोडरमा के साथ-साथ राजधानी रांची और जामताड़ा में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने का संभावना है।