Jharkhand Weather Today : दो दिनों से राज्य में मौसम का मूड बदला हुआ है। दो दिनों पहले जोरों की तेज गर्मी पड़ रही थी पर अचानक हुई बारिश ने मौसम सुहावना हो गया है और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई है। कल शाम में राज्य के कई हिस्से में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग की माने तो आज और कल राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है।
साइक्लोनिक सर्कुलेशन का दिखेगा असर
झारखंड के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है जिसके कारण आज और कल राज्यभर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसको लेकर मौसम ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इस बीच बारिश के साथ-साथ तेज गर्जन के साथ वज्रपात होने की भी संभावना जताई है। राज्य के ई हिस्सो में आज रुक-रुककर तेज बारिश होने की संभावना है।