Jharkhand Weather Update : झारखंड (Jharkhand) में अगले 24 घंटे में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि अगले दो दिनों तक राज्य में भारी बारिश होने वाली है। भारी बारिश को देखते हुए राज्य में रेड अलर्ट जारी किया जा रहा है।
बारिश के साथ ही राज्य के की हिस्सों में वज्रपात होने की भी संभावना है। बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के लोगों से एहतियात बरतने का आग्रह किया है। विभाग ने किसानों से भी सावधानीपूर्वक काम करने की हिदायत दी है क्योंकि भारी बारिश के दौरान कही-कहीं वज्रपात होने की भी संभावना है। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि हमने पहले ही इसका पूर्वानुमान किया था कि आने वाले 4-5 दिनों तक राज्य में भारी बारिश होगी।
Jharkhand Weather Update : बंगाल की खाड़ी में बन रहे हैं लो सर्कुलेशन का है असर
बंगाल की खाड़ी में बन रहे हैं लो सर्कुलेशन का असर है कि बंगाल और बांग्लादेश से सटे इलाको में भारी बारिश हो रही है। इसी का नतीजा है कि झारखंड में भी भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। राज्य में पलामू और हजारीबाग से सटे इलाकों में अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही उनसे सटे इलाकों जैसे गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है।