Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

उठो राजू, अभी हमें देखने है तेरे कई जलवे-अमिताभ बच्चन

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव एम्स दिल्ली में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं,

पूरा देश उनके सेहत के लिए फ्रिकमंद है, दुआओं का दौर जारी है.

उनके चाहने वाले उनसे जुड़ी हर खबर पर नजरें जमाएं है.

इस बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक ऑडियो क्लिप भेज कर राजू श्रीवास्तव

से सेहतमंद होकर काम पर लौटने की मार्मिक अपील की है.

बतलाया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ने अपने ऑडियो क्लिप में कहा है कि राजू अभी तो हमें तेरे साथ

ढेर सारे काम करने हैं, तुम उठो भाई, चलो एक बार हम फिर से काम पर लग जाते हैं. हम बता दें कि

राजू श्रीवास्तव भी महनायक अमिताभ बच्चन के फैन हैं, उनकी आवाज के दीवाने हैं,

लेकिन खुद अमिताभ बच्चन राजू श्रीवास्तव के फैन रहें हैं. इसलिए माना जा रहा है कि यदि अमिताभ की

आवाज राजू श्रीवास्तव के कानों में जाती है तो उसका असर होना निश्चित है.

यहां बता दें कि एम्स में राजू श्रीवास्तव का एमआरआई किया गया है. हालांकि उनकी सेहत में कोई खास सुधार

देखने को नहीं मिल रहा है. जानकारी के अनुसार उनकी कोई नस दब गयी है.

चिकित्सकों की टीम अपनी हर संभव कोशिश कर रही है.

अब देखना होगा कि अमिताभ बच्चन की यह कोशिश राजू श्रीवास्तव को जिंदगी की इस जंग में कितना प्रेरित कर पाती है.

काफी लम्बी है राजू श्रीवास्तव की फैंन फॉलोइंग

छोटे शहर से आने वाले राजू श्रीवास्तव की फैंन फॉलोइंग काभी लम्बी है.

 अमिताभ बच्चन से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक  उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं.

 एक छोटे से शहर कानपूर से निकल कर  इस मुकाम तक पहुंचने के लिए राजू श्रीवास्तव को काफी संघर्ष करना पड़ा.

  लेकिन जब एक बार राजू की सफलता का काफिला निकल पड़ा तो राजू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

आजादी 2014 में नहीं मिली, 75 वर्षों से हमारी शान का प्रतीक है तिरंगा-जयराम महतो

बॉलीवुड के ‘सरकार’ कैसे बने The Amitabh Bachchan

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe