कांग्रेस का प्रखंड स्तरीय संवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने रखे अपने सुझाव, बेरोजगारी भत्ता देने पर जोर

कांग्रेस का प्रखंड स्तरीय संवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने रखे अपने सुझाव

Ranchi-कांग्रेस संगठन सशक्तीकरण अभियान के तहत राज्य के सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया. संवाद कार्यक्रम में प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदाधिकारी, मोर्चा संगठनों,

विभागों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.  इसी क्रम में संवाद कार्यक्रम के संयोजक आलोक कुमार दूबे ने गुमला

जिले के बसिया,कामडारा और पालकोट में आयोजित प्रखंड स्तरीय सम्मेलनों में हिस्सा लिया.

इस अवसर पर गुमला जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रौशन बरुवा भी उपस्थित रहें.

इस अवसर आलोक कुमार दूबे ने कहा कि एक जमाने के बाद बड़े नेताओं की उपस्थिति में एक साथ सभी

प्रखंडों में संवाद स्थापित किया जा रहा है. इसका श्रेय झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे की पहल को जाता है.

हमें बूथ और पंचायत को ठीक रखना होगा, जनता से संपर्क बनाए रखना होगा और कांग्रेस परिवारों से मिलते रहना होगा,

जिससे कि वह अपने को उपेक्षित महसूस नहीं करें.

प्रखंड सम्मेलन में आये सुझाव और भावनाओं से पार्टी हाई कमान को करवाया जाएगा अवगत 

जिला सम्मेलन और प्रखंड संवाद सम्मेलन में निकले सुझाव और भावनाओं से पार्टी हाईकमान को अवगत कराया जाएगा.

संवाद कार्यक्रम के दौरान अधिकांश कार्यकर्त्ताओं ने देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ आंदोलन को तेज करने और

संगठनात्मक मजबूती को लेकर कई सुझाव दिये.

कांग्रेस ने लायी हरित क्रांति, भाजपा लेकर आयी मंहगाई 

इस दौरान सरकार और संगठन में आपसी समन्वय और कार्यकर्त्ताओं के मान-सम्मान की भी बात कही गयी.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि एनपीए वालों का केसीसी लोन माफ नहीं हुआ है,गठबंधन की सरकार होते हुए भी कांग्रेस

कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनी जाती है, पंचायत अध्यक्ष जसिन्ता केरकेट्टा ने कहा गरीबों का भविष्य

अंधकार मय हो गया है, पंचायत अध्यक्ष विमल होरो ने कांग्रेस ने हरित क्रांति लाया था जबकि भाजपा की

ओर से महंगाई और बेरोजगारी लायी गयी है.

प्रखंड युवक कांग्रेस अध्यक्ष विष्णु बढ़ाइक ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिये जाने की मांग की.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *