निरसा (धनबाद) : गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर शाम निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुग्मा स्थित सीकेडी एंटरप्राइजेज नामक अवैध भट्ठे में वरीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार जिला खनन विभाग द्वारा औचक छापेमारी की. छापेमारी के दौरान लगभग 100 टन अवैध कच्चा कोयला सहित एक ट्रक पर लदा हुआ कोयला, दो मोटरसाइकिल एवं कुछ साइकिल भी जब्त किया गया.
खनन विभाग की औचक छापेमारी होते ही कोयला भट्ठा के अंदर मौजूद कोल् तस्कर भागने में सफल रहे. वही भट्ठा में मौजूद कच्चा कोयला सहित सैकड़ों बोरियों में भरा हुआ कच्चा कोयला, कोयला वजन करने का कांटा सहित कई सामान भी जब्त किया गया. वहीं थाने में खनन विभाग के अधिकारियों ने मामला दर्ज करा दिया है.
रिपोर्ट: संदीप