रांची: गंगा दशहरा के अवसर पर दामोदर महोत्सव का आयोजन किया गया. दामोदर महोत्सव में राज्यपाल हुए शामिल. कार्यक्रम रजरप्पा मंदिर परिसर स्थित दामोदर नदी के तट पर आयोजित की गई. दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रणेता पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में हुई. मंदिर परिसर में आयोजित समारोह का संचालन कार्यक्रम के संयोजक पंचम चौधरी ने किया.
मंदिर परिसर में आयोजित समारोह का संचालन कार्यक्रम के संयोजक पंचम चौधरी ने किया. यहां राज्यपाल का स्वागत प्रतिक चिन्ह देकर किया गया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि रजरप्पा पवित्र क्षेत्र है. देश के लोग यहां आते हैं. मुझे भी यहां आने का सौभाग्य मिला है.
दामोदर नदी हमारे लिए भगवान से कम नहीं
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि हमने प्रदेश की खुशहाली के लिए देवी छिन्नमास्तिका से विनती की. दामोदर नदी सिर्फ इस राज्य का ही नहीं बल्कि कई राज्यों की जीवन दायनी है. हमारी नदियां प्रदूषित ना हो इसके लिए सबको संकल्प लेना होगा. दामोदर नदी हमारे लिए भगवान से कम नहीं है. गुजरात की साबरमती नदी भी प्रदूषित थी, जिसे प्रदूषण मुक्त किया गया.
नदियों की स्वच्छता के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर करे काम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने साबरमती को प्रदूषण मुक्त कराया. वाराणसी की गंगा भी पहले प्रदूषित हो चुकी थी, नरेंद्र मोदी ने उसे भी प्रदूषण से मुक्त कराया. नरेंद्र मोदी की तरह ही यहां सरयू राय जी कार्य कर रहे हैं. राज्यपाल ने नमामि गंगे के कार्यक्रमों की सराहना की.
44 जगहों में हो रहा कार्यक्रम
विधायक सरयू राय ने दामोदर बचावो अभियान को विगत 20 वर्षों का कार्य बताया. उन्होंने बताया कि गंगा दशहरा के तहत आज 44 जगहों में कार्यक्रम हो रहा है. समारोह को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, विधायक सरयू राय, जयप्रकाश भाई पटेल ने सम्बोधित किया. गंगा दशहरा के तहत देवनद-दामोदर की आरती वाराणसी से आए आचार्यों ने किया. इस भव्य आरती के दर्शन में क्षेत्र के दर्जनो लोग पहुंचे.
कार्यक्रम का आयोजन युगांतर भारती, दामोदर बचाओ आंदोलन, नेचर फाउंडेशन एवं दामोदर क्षेत्र विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इस दौरान मांडू के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, युगांतर भारती के कार्यकारी अध्यक्ष अंशुल शरण, देवनाथ दामोदर महोत्सव के संयोजक आशीष शीतल मुंडा एवं रामगढ़ जिला संयोजक गोविंद मेवाड़, धर्मेन्द्र तिवारी, संजय प्रभाकर, जयप्रकाश कसेरा, बबलू साव, शुभाशीष पंडा, असीम पंडा शामिल हुए.