इंडिया ‘ए’ टीम में झारखंड के कुमार कुशाग्र का चयन

रांची: बल्लेबाज कुमार कुशाग्र का चयन भारतीय ‘ए’ टीम में किया गया है. कुशाग्र को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होनेवाले दो टेस्ट मैचों (अनौपचारिक) के लिए इंडिया ‘ए’ टीम में शामिल किया गया है.

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जा चुका है, जो ड्रॉ रहा है. कुशाग्र का चयन इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे व तीसरे टेस्ट के लिए पहली बार इंडिया ‘ए’ टीम में किया गया है.

हाल ही में आइपीएल की नीलामी में कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा है.

19 साल के कुशाग्र फिलहाल झारखंड रणजी टीम में शामिल हैं और सर्विसेज के खिलाफ दिल्ली में चल रहे मैच में उन्होंने 132 रन की शतकीय पारी खेल इंडिया ‘ए’ टीम के लिए अपना दावा मजबूत किया है.

कोना भरत और ध्रुव जुरेल के इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में चुने जाने के बाद कुशाग्र और उपेंद्र यादव भारत ए टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभाऐगे.

 

Share with family and friends: