जौनपुर : जौनपुर में पांचवें शहादत दिवस पर याद किए गए जिलाजीत यादव, निकली तिरंगा यात्रा। पुलवामा में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ में वीरगति प्राप्त करने वाले जौनपुर के जिलाजीत यादव के पांचवें शहादत दिवस पर उनके सम्मान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में जिले के सैकड़ों लोग शामिल हुए और उन्होंने शहीद जिलाजीत यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की और देशभक्ति के नारों से माहौल को गूंजायमान कर दिया।
पूर्व मंत्री जगदीय राय बोले – जिलाजीत की कुर्बानी नहीं भूलेगा अपना देश
इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व मंत्री और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय ने शहीद के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि जिलाजीत यादव जैसे वीर जवानों की कुर्बानी को देश कभी नहीं भूलेगा।
उन्होंने कहा कि उनकी शहादत ने देशवासियों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा दी है और हम सबको उनके बलिदान से सीख लेकर देश की सुरक्षा के लिए समर्पित रहना चाहिए।
विधायक तूफानी सरोज बोले – युवाओं के प्रेरणा स्रोत बने जिलाजीत
विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि जिलाजीत यादव ने सेना में नौकरी के दौरान देश की हिफाजत में अपना प्राण न्योछावर किया है। यह राष्ट्र के लिए उनके द्वारा किया गया बलिदान, देश सदियों तक याद रखेगा। सांसद ने कहा कि शहीद जिलाजीत यादव से सदैव नौजवानों को राष्ट्र एवं समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलती रहेगी।
ऐसे माता-पिता धन्य हैं, जिनके पुत्र राष्ट्र के लिए बलिदान देने जैसा गौरवमयी कार्य करने का अवसर प्राप्त करते हैं।
तिरंगा यात्रा में शामिल हुए स्थानीय युवा और बच्चे
तिरंगा यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों और बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस यात्रा का उद्देश्य न केवल शहीद को श्रद्धांजलि देना था बल्कि युवाओं को देशभक्ति और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देना भी था। यात्रा के अंत में शहीद के परिवार के सदस्यों और स्थानीय अधिकारियों ने मिलकर शहीद के स्मारक पर पुष्प अर्पित किए और उनके बलिदान को याद किया।
शहीद के चाचा जवाहिर यादव सभी का स्वागत किया। श्रद्धांजलि समारोह को सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव,सपा पूर्व जिला अवध नाथ पाल, नंदलाल यादव, लालरत्नाकर,शिवसन्त यादव पोलहन मौर्या, अशोक यादव प्रधान,अंद्रेश यादव, अशोक यादव,विजय शंकर यादव आदि लोगों ने सम्बोधित किया ।