पटना: बीते दिनों राजधानी देश भर में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई थी। पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस के साथ केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी समेत कई नेता और मंत्री शामिल हुए थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने पशुपति पारस को रामविलास पासवान का प्रतिमूर्ति बताया।
उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान राज्य की राजनीति से ऊपर उठ कर केंद्र की राजनीति में आए, उन्होंने दलितों के उत्थान, विकास, आरक्षण इत्यादि के लिए आवाज उठाया। उन्होंने दलित पिछड़ों को उनका हक़ दिलवाया। रामविलास बाबू तो चले गए लेकिन उनकी रिक्ति को उनके छोटे भाई पशुपति पारस ही पूरी कर सकते हैं। रामविलास बाबू के जाने के बाद पासवान परिवार बिखर गया था।
हर परिवार में थोड़ी बहुत खटपट होती है हम चाहते हैं कि परिवार फिर से एकजुट हो जाए। समाज के लिए कुछ करना हो, देश के लिए कुछ करना हो तो राजनेताओं को थोड़ी बहुत बातों को नजरअंदाज करना चाहिए। हम कहना चाहेंगे कि पारिवारिक कलह घर तक ही रहे, बाहर न निकले।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Smart Meter Account में बैलेंस रहने के बावजूद बिजली गुल, लोग हुए परेशान तो…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
Jitan Ram Manjhi Jitan Ram Manjhi Jitan Ram Manjhi
Jitan Ram Manjhi
Highlights