रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल/ न्यूज 22स्कोप
धनबादः झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला समिति के तरफ से विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोल्फ ग्राउंड से रणधीर वर्मा चौक तक निकाले गए शोभा यात्रा में पार्टी के प्रमुख नेताओं के अलावा हजारों की संख्या में पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता और आदिवासी समुदाय के लोगों ने शिरकत किया। आदिवासी परिधान में नाचते गाते झूमते और खुशी मनाते हुए सभी लोग एक दूसरे को आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते नजर आएं। हालांकि पार्टी से जुड़े विक्षुब्ध गुट ने सोनोत संथाल समाज के बैनर तले भव्य शोभा यात्रा निकाली। मौके पर पार्टी से जुड़े नेताओं ने डुमरी उप चुनाव में जीत का दावा करते हुए पार्टी में किसी तरह की गुटबाजी से इनकार किया।