JMM नेता अमितेश सहाय का ढुलू महतो पर पलटवार:जिले का सबसे बड़ा दुर्दांत अपराधी चरित्र प्रमाण पत्र बांट रहा

धनबादः भाजपा विधायक ढुलू महतो द्वारा सरकार पर लगाए गए आरोप का जवाब JMM के केंद्रीय सदस्य अमितेश सहाय ने प्रेस कांफ्रेंस जारी कर के दिया है। इसी मामले में वे शनिवार को धनबाद में मीडिया से बात करके ढुलू के आरोपों का जवाब देंगे।

बेफिजूल बयानबाजी को तबज्जो देना समय की बर्बादी है

जारी प्रेस विज्ञप्ति में अमितेश सहाय ने विधायक ढुलू महतो पर पलटवार करते हुए कहा है कि धनबाद जिले के सबसे बड़े दुर्दांत अपराधी, जिसपर करीब चार दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है। उसके बेफिजूल बयानबाजी को तबज्जो देना समय की बर्बादी है।

22Scope News

जिस पर कई मामलों में न्यायालय में ट्रायल चल रहा है,और जिसे कई मामलो मे माननीय न्यायलय से सजायफ़्ता है और लंबित मामले मे पुनः धनबाद मंडल कारा जाने वाला हो इसी सच्चाई ने उसे बौखला दिया है। जिले के सभी आम जनता को मालूम है कि अपराध के अंतर्गत आने वाले सारे कुकर्म की धारा उसके ऊपर लग चुकी है।

मेरी बात झूठ निकली तो मैं जिला छोड़ दूँगा

जिस रामराज मंदिर को उसने खुद बनवाया है, उसी में विराजमान प्रभु श्री राम की मूर्ति छू कर लाइव वीडियो के माध्यम से बता दें कि कितनी बार मुसीबत में मेरे कार्यालय/ आवास पर सहयोग प्राप्त के लिए आया है,और ये बात मेरी झूठ निकली तो मैं जिला छोड़ दूँगा।

ये भी पढ़ें- 200 फीट की ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत

धनबाद की जनता को मालूम है कि रघुवर दास की सरकार में बाघमारा और कोयलांचल में उसका एकछत्र राज था और उसने करोड़ों के कोयला, लोहा चोरी और अपराध किये हैं और गरीब मजदूरों का शोषण कर उसका पैसा हड़प लिया है। जब हेमंत सोरेन की सरकार में राज खत्म हो गया तब वे ऊल जुलूल बयानबाज़ी कर रहे हैं।

दुर्दांत सजायफ़्ता अब चरित्रप्रमाण पत्र पूरे शहर को दे रहा है

इससे बड़े हास्यास्पद क्या हो सकता है। एक दुर्दांत सजायफ़्ता अब चरित्रप्रमाण पत्र पूरे शहर को दे रहा है। यदि उसे खुद के माननीय होने का गुमान है तो उसे पता होना चाहिए कि देश के कितने माननीय आपराधिक मामलों में जेल की सजा भुगत रहे या भुगत कर निपट गए हैं।

मुझे अंदेशा है ये व्यक्ति अपने गुर्गों से मेरी हत्या भी करवा सकता है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि वर्ष 2024 में बाघमारा की जनता उसे माननीय भी नहीं रहने देगी।

Share with family and friends: