सत्ता पक्ष के विधायकों को राजधानी पहुंचने का निर्देश, रांची पहुंच रहे झामुमो कार्यकर्ता

रांची. मुख्यमंत्री से शनिवार दोपहर होनेवाली ईडी की पूछताछ को लेकर झारखंड में सियासी हलचल भी बढ़ने लगी है. ईडी की कार्रवाई को देखते हुए सत्ता पक्ष के विधायकों को राजधानी पहुंचने का निर्देश दिया गया है.

झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायक रांची में रहने को कहा गया है. इसको लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेजा आलमगीर आलाम ने सभी विधायकों  से रांची पुहुंचने के कहा है.

उधर, झामुमो की ओर से भी निर्देश जारी किया गया है कि विधायक सुलभ रहें. इधर झामुमो कार्यकर्ता भी रांची। पहुंचने लगे हैं. झामुमो के हरमू स्थित प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा है. शनिवार को भी विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद है. 

लेकिन उनका प्रदर्शन कहां होगा इस पर झामुमों के नेता अभी कुछ भी बोलने से कतरा रहें है. वहीं इसको लेकर सुत्र बता रहें है कि सभी कार्यकर्ता सीएम आवास के आसपास अथवा मोरहाबादी में जुटे रहेंगे.

इस दौरान वह विराेध-प्रदर्शन भी कर सकते है. प्रशासन भी अपनी तैयारी जुटा हुआ है. सीएम आवस के पास बैरिकेडिंग कर दी गयी है.

 

Share with family and friends: