Journalist and Teacher के पुत्र ने दोहरे नेट के बाद निकाला जेआरएफ

Journalist and Teacher

सारण: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के शोधार्थी कौस्तुभ निहाल ने अब से कुछ देर पूर्व जारी एनटीए के परिणाम में यूजीसी जेआरएफ निकाल लिया है इन्हें 99.86 पर्सेंटाईल मिला है। कौस्तुभ निहाल पत्रकार अधिवक्ता रंगकर्मी डॉ अमित रंजन और सारण एकेडमी की शिक्षिका कंचन बाला की दूसरी संतान और बड़े बेटे हैं।

कौस्तुभ ने इस उपलब्धि के लिए माता पिता और बड़ों के आशीर्वाद के साथ साथ सिविल सेवा की तैयारी को श्रेय दिया है। इन्हें विधान पार्षद प्रो वीरेन्द्र नारायण यादव, डॉ लाल बाबू यादव, जेपीयू राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो विभु कुमार ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़ें-    Bihar: ‘शराबबंदी कानून, जहरीली शराब और मौत’ आरोप प्रत्यारोप के बीच जाएंगी और कितनी जानें?

https://youtube.com/22scope

Journalist and Teacher Journalist and Teacher

Journalist and Teacher

Share with family and friends: