अररिया : अररिया के भरगामा थाना क्षेत्र के खुटहा बैद्यनाथ पुर गांव में बुधवार की रात एक बजे जब नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश मेहता के परिजन जीत की खुशी में मंदिर से लौट रहे थे। तभी एक तेज रफ़्तार ट्रैक्टर लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ जाती है। जिसमें एक सात साल के बच्चे की मौत हो जाती है और पांच लोग घायल हो जाते हैं। जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने स्थानीय मनीष मेहता पर ट्रैक्टर से कुचलने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि हादसे का आरोपी इस दफा चुनाव लड़ा हीं नहीं था। एसपी अमित रंजन ने बताया कि ट्रैक्टर से रौंदने के आरोपी मनीष मेहता को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक बच्चे की मौत के बाद पैक्स अध्यक्ष के गांव और घर में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़े : जमुई में अवैध बालू खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई
यह भी देखें :
मंटू भगत की रिपोर्ट