Suspension के बाद जेपी वर्मा का बड़ा बयान…

Suspension

कोडरमाः लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को कोडरमा लोकसभा के लिए मतदान होना है। जिसे लेकर सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में प्रचार-प्रसार में उतरे हुए हैं।

इसी को लेकर गांडेय विधानसभा के पूर्व विधायक और कोडरमा लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश वर्मा (जेपी वर्मा) आज कोडरमा विधानसभा के दौरे पर झुमरी तिलैया पहुंचे, जहां उन्होंने जनता के बीच जनसभा को संबोधित किया और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

ये भी पढ़ें- JMM : हिम्मत है तो कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराए केन्द्र सरकार… 

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है और जनता ही उन्हें जीत दिलवाएगी। वहीं उसके बाद जेएमएम से Suspension होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जेएमएम ने इस काम में बहुत देर कर दी है। मुझे इन सब से कोई लेना देना नहीं है। मैं जनता के आह्वान पर चुनाव लड़ रहा हूं।

Share with family and friends: