नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से इस वक्त एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। लैंड फॉर जॉब मामले में आज यानी 17 अगस्त को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट आगामी 24 अगस्त को अपना फैसला सुनाएगा। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव समेत कुल 11 आरोपी हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छह अगस्त को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी।
चार्जशीट पर संज्ञान लिया जाए या नहीं, अदालत सुनाएगी फैसला
आपको बता दें कि अब 24 अगस्त को अदालत यह फैसला सुनाएगी कि घोटाले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनके बेटे तेजस्वी यादव और आठ अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लिया जाए या नहीं।
6 अगस्त को दाखिल हुई सप्लीमेंट्री चार्जशीट
इससे पहले विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने इस मामले को अगली तारीख के लिए इसलिए स्थगित कर दिया था कि दस्तावेज बहुत अधिक हैं। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा छह अगस्त को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किया गया था। ईडी का मामला सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पर आधारित है।
यह भी पढ़े : ED के सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर तेजस्वी ने कहा- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, ये BJP की रूटीन वर्क
यह भी देखें :