Thursday, August 28, 2025

Related Posts

पटना PMCH में आज भी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी, OPD सेवा पूरी तरह बाधित

पटना : बिहार से सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (PMCH) में आज यानी 27 अगस्त को भी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। सभी जूनियर डॉक्टर 40 हजार रुपए के स्टाईपेंड की मांग पर अड़े हैं। बताया जा रहा है कि ओपीडी सेवा पूरी तरह से बाधित है। मरीज बिना इलाज के लौट रहे हैं। इनका कहना है कि हमलोगों का हर तीन साल में इंटर्नशिप स्टाईपेंड का पुनरीक्षण होना चाहिए, लेकिन लंबे समय से इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। हमको महज 18 से 20 हजार रुपए मासिक स्टाइपेंड मिल रहा है। इतने कम स्टाइपेंड में हमारा गुजारा नहीं हो रहा है। पिछले कई माह से स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन इसे बढ़ाया नहीं गया है।

जू. डॉक्टरों की मांग है कि उनका प्रतिमाह स्टाइपेंड बढ़ाया जाए

आपको बता दें कि पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों की मांग है कि उनका प्रतिमाह स्टाइपेंड बढ़ाया जाए। उनके अनुसार, वेलोग प्रति दिन 12 से 18 घंटे तक काम करते हैं, लेकिन इसके बदले उन्हें मात्र 20 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाता है। इस महंगाई में यह राशि काफी काफी कम है, इसलिए उनकी मांग है कि इसे बढ़ाकर 40 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाए। जूनियर डॉक्टरों ने सरकार से मांग पूरी करने की अपील की है।

यह भी देखें :

बढ़ी मरीजों और परिजनों की परेशानी

वहीं जूनियर डॉक्टरों के अचानक हड़ताल से दूसरे दिन भी ओपीडी सेवा पर काफी असर पड़ा। इलाज कराने आए मरीज और उनके परिजनों ने काफी नाराजगी दिखी। उनका कहना है कि प्रदर्शन कोई करे और खामियाजा हमलोगों को भुगतना पड़े, यह गलत है। हमलोगों काफी दूर से आए हैं लेकिन ओपीडी में डॉक्टर्स ही नहीं हैं।

यह भी पढ़े : Stipend में बढ़ोतरी की मांग को लेकर PMCH-NMCH, जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल, OPD सेवा ठप

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe