Kaimur Police ने एक महीने में 17 मोटरसाइकिल चोर को दबोचा, 21 बाइक भी किया बरामद

Kaimur Police

कैमूर: कैमूर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान छेड़ दिया है। अभियान के तहत कैमूर पुलिस ने एक माह में चोरी के 21 मोटरसाइकिल बरामद करते हुए 17 चोर को भी गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने दुर्गावती थाना में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।

उन्होने बताया कि जिले में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने एक डीआईयू टीम के साथ मिलकर एक विशेष टीम गठित की। इसी बीच एक और मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आई। चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगी जिसमें चोरी की घटनाओं का मुख्य सरगना ब्रजेश चौहान की पहचान की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी ब्रजेश चौहान को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार सरगना की निशानदेही पर पुलिस ने उसके एक अन्य सहयोगी सोनभद्र निवासी अशोक कुमार को भी दबोचा। फिर पुलिस ने दोनों से पूछताछ के आधार पर पांच अन्य मोटरसाइकिल चोर को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में यूपी और बिहार के अपराधी शामिल हैं जिनका अच्छा खासा आपराधिक इतिहास है। हमलोग फ़िलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस के भी संपर्क में हैं और सभी अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

Arrah रामलीला समिति की बैठक, लिया गया ये निर्णय

कैमूर से देवव्रत तिवारी की रिपोर्ट

Kaimur Police Kaimur Police Kaimur Police

Kaimur Police

Share with family and friends: