Jamshedpur: कैरव गांधी अपहरण कांड का आज सुखद अंत हुआ। अपहृत कैरव गांधी आज सुबह करीब 4:30 बजे सकुशल अपने घर वापस लौट आए, जिससे पूरे परिवार ने राहत की सांस ली। कैरव गांधी के घर लौटते ही पूरे परिवार में अपार खुशी देखने को मिली।
परिजनों ने पुलिस को कहा धन्यवादः
कैरव गांधी के परिजनों ने इस कठिन समय में लगातार डटे रहने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों का आभार जताया, जिनकी सतत कोशिशों से कैरव की सुरक्षित बरामदगी संभव हो सकी। परिजनों ने पुलिस टीम का खुले दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पूरी निष्ठा, धैर्य और जिम्मेदारी के साथ कार्य किया, जिसके परिणामस्वरूप आज यह सुखद खबर सामने आई।
जल्द गिरफ्त में होंगे अपहरणकर्ताः
विधायक सरयू राय ने भरोसा जताया कि अपहरणकर्ताओं को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस आज किसी भी समय प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है, जिसमें जांच और आगे की कार्रवाई की विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
पुलिस प्रशासन की सक्रियता की मिसालः
कैरव गांधी अपहरण कांड का यह सुखद अंत न केवल परिवार के लिए राहत लेकर आया है, बल्कि यह पुलिस प्रशासन की सक्रियता, संवेदनशीलता और प्रभावी कार्यप्रणाली का भी मजबूत प्रमाण है।
विधायक सरयू राय पहुंचे मिलनेः
कैरव गांधी से मिलने विधायक सरयू राय उनके आवास पहुंचे। उन्होंने बताया कि कैरव सुबह ही घर लौटे हैं और उस समय सो रहे थे, इसलिए उन्हें जगाना उचित नहीं समझा। उन्होंने कहा कि परिवार के चेहरों पर दिख रही खुशी ही इस पूरे अभियान की सबसे बड़ी सफलता है।
वरिष्ठ अधिकारियों की रही लगातार निगरानीः
विधायक सरयू राय ने जानकारी दी कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान डीजीपी, एसपी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दिन में दो-तीन बार फोन कर लगातार अपडेट लेते रहे। उन्होंने बताया कि सिटी एसपी ने यहां तक कहा कि उनके परिवारजन भी कैरव गांधी की सकुशल वापसी को लेकर लगातार जानकारी लेते रहते थे, जिससे पुलिस की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है।
रिपोर्टः लाला जबीन
Highlights


