लखनऊ: क्रांतिकारी राम किशोर शर्मा की कुल वधू कामिनी शर्मा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह व राष्ट्रीय सचिव धनंजय शर्मा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। कामिनी शर्मा को पार्टी ने प्रदेश महासचिव का दायित्व सौंपा है। कामिनी ने कहा कि, पार्टी ने उन्हें जो इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है वो उसका पूरे मनोयोग पालन करेंगी।
Highlights
कौन हैं कामिनी
कामिनी शर्मा का जन्म बाराबंकी जिले के नसीपुर गांव में हुआ। बचपन से ही उन्होंने घर में राजनैतिक माहौल देखा। आपातकाल के दौरान उनके घर में जार्ज फर्नांडीज, शरद यादव, चंद्रशेखर सहित कई बड़े नेताओं ने पनाह ली। कामिनी की शादी कानपुर के क्रांतिकारी राम किशोर शर्मा के परिवार में हुई। कामिनी का ससुराल पक्ष भी राजनीति में दखल रखता है। चाचा ससुर हरि किशोर जनसंघ के समय से राजनीति में सक्रिय रहे और उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया। कामिनी स्वयं समाजसेवा में सक्रिय हैं। NCP NCP NCP NCP NCP
यह भी पढ़ें – VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने मोकामा में कहा- बाबा चौहरमल का आशीर्वाद मिल जाए तो हमारी नैया पार हो जाए…
निर्धन परिवारों को मदद और उनके बच्चों की शिक्षा व विवाह में सक्रिय भूमिका निभाती हैं। कोरोना महामारी के दौरान कामिनी ने 28 परिवार के राशन और दवा का जिम्मा उठाया। वो हर दिन सुनिश्चित करती की कोई भूखा ना रहे, किसी के बच्चे भूख से तड़पे नहीं। इसके साथ ही अब तक कामिनी ने लगभग 35 गरीब बच्चियों की शादी में पूरी मदद की। कामिनी अपने श्वसुर पंडित देवी प्रसाद शर्मा के कार्यो को आगे बढ़ा रही हैं जो भी मदद मांगने आये उसकी जाति, धर्म पूछे बिना उसकी मदद करना पंडित जी की तरह कामिनी भी इस कार्य को आगे बढ़ा रही हैं।
कामिनी के पति और खास कर उनकी बहु सीमा इसमें उनका पूरा साथ देती है। कामिनी के एनसीपी ज्वाइन करने के बाद यूपी खासकर कानपुर से लेकर ललितपुर तक पार्टी के जनाधार में काफी बढ़ोत्तरी होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस इलाके में उनके परिवार का काफी सम्मान है। ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि लखनऊ पश्चिम विधानसभा से कामिनी अगला चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं।
यह भी पढ़ें – शिक्षिका की Scooty में लग गया कीचड़ तो मैडम ने…, वीडियो वायरल होने पर…
अमित बने कामिनी के प्रतिनिधि
चौक निवासी अमित मित्तल को महासचिव कामिनी शर्मा का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। अमित को उनके सामाजिक कार्यों के लिए कोरोना काल में कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया था। कामिनी के प्रवास के दौरान अमित उनके कार्यों को देखेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- भीम संवाद कार्यक्रम में पहुंचे थे नीतीश कुमार, कहा- 2005 से पहले बिहार में क्या था, हमारे आने के बाद…