कांके सीओ पर भी गिरफ्तारी की तलवार

रांची: जमीन घोटालें की जांच कर रही ईडी की जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है।  ईडी इस मामले में जमीन माफिया कमलेश कुमार को अब गिरफ्तार करने की तैयारी में है।

उसे पांच बार समन कर ईडी कार्यालय बुलाया गया, लेकिन एक बार भी ईडी कार्यालय नहीं पहुंचा। उसके विरुद्ध ईडी ने जितने दस्तावेज इक्कट्ठे किए हैं, उसके बाद अब उसकी गिरफ्तारी तय है।

इसलिए कमलेश कुमार ईडी से बचता फिर रहा है। वह ईडी के समन पर नहीं जा रहा है, क्योंकि उसे पता है कि उसकती गिरफ्तारी तय है।

इस मामले में अब कांके सीओ पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है। मालूम हो कि 19 जुलाई को उसे ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन उसने ईडी को अपने वकील के माध्यम यह जानकारी दी कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

इसलिए ईडी कार्यालय में अभी उपस्थित नहीं हो सकता। कमलेश के फ्लैट पर ईडी ने 21 जून को छापेमारी की थी। उसके बाद से ही कमलेश फरार चल रहा है। अब उसे छठा समन कर 26 जुलाई को बुलाया गया है।

इस बार अगर वह नहीं पहुंचता है तो ईडी उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट के लिए पीएमएलए कोर्ट से आग्रह कर सकता है। वहीं, ईडी सूत्रों की मानें तो जमीन माफियाओं ने दस्तावेजों में हेराफेरी कर कांके अंचल में 700 एकड़ जमीन का घोटाला किया है। जिनकी जांच की जा रही है।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img