Kapali Crime News : सरायकेला से एक सनसनीखेज मामला निकलकर सामने आ रहा हैं एक तलाकशुदा दामाद ने गैता (मिट्टी खोदने वाला नुकीला हथियार) से वार कर अपने ही ससुर की हत्या कर दी। मृतक का नाम अब्दुल सलीम है। मामला कपाली थाना क्षेत्र के इस्लामनगर बाबा गुंडी का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Bokaro में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, हाईवा और ट्रैक्टर जप्त…
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी का नाम फैयाज अंसारी और फिलहाल वह फरार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अब्दुल सलीम की बेटी की शादी लोहरदगा के रहने वाले फैयाज अंसारी से हुई थी।
Kapali Crime News :दूसरी शादी तय होने के बाद आगबबूला हो गया था फैयाज
हालांकि शादी के एक हफ्ते के बाद ही दोनों का तलाक हो गया था। तलाक के बाद बेटी की शादी कहीं और तय हो गयी थी। कल ही बेटी की शादी की हल्दी सेरेमनी थी वहीं कल 9 अक्टूबर को उसकी शादी होने वाली है। शादी की बात सुनने के बाद फैयाज आगबबूला हो गया और गुस्से में वह इस्लामनर स्थिति अपने पूर्व ससुराल पहुंचा।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : 13 किलो गांजा और शराब के साथ धराई महिला तस्कर, यहां का है मामला…
इसी दौरान उसके ससुर घर के बार चारपाई पर सो रहे थे जिसके बाद फैयाज ने वहां रखे गैता उठाया और अपने ससुराल पर कई वार कर दिये। घटना की सूचना के बाद चांडिल एसडीपीओ दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। फिलहाल आरोपी की धड़पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।