गया : इलाके में धाक जमाने के लिए सोशल मीडिया पर हथियार लेकर वायरल करना एक युवक को महंगा पड़ गया। गया पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान छटनी गांव के रहने वाले बैजू यादव का पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने इसके घर से देसी कट्टा भी बरामद किया है। मामला सरबहदा थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
घर के छत पर ही हथियार लेकर लोगों को डराने का कर रहा था काम
आपको बता दे की अपने गांव में लोगों के बीच खौप पैदा करना और अपना धाक जमाने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर घर के छत पर ही हथियार लेकर लोगों को डराने का काम कर रहा था। जिसके बाद यह वीडियो को वायरल कर दिया गया। वायरल करने के बाद मामला पुलिस के पास जा पहुंचा। पुलिस ने युवक की पहचान की। जिसके बाद युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने आरोपी के घर से ही देसी कट्टा को भी बरामद किया है। पूछताछ में उसने बताया कि इलाके में अपना खौप पैदा करने और धाक जमाने के लिए वीडियो को वायरल किया था।
यह भी पढ़े : खेत से मोटर उखाड़ ले गए चोर, किसान परेशान…
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights