Friday, July 18, 2025

Related Posts

केजरीवाल जमशेदपुर में भी करेंगे चुनावी सभा

[iprd_ads count="2"]

रांची: केजरीवाल 16 मई को झारखंड के दो लोकसभा सीटों पर चुनावी सभा करेंगे। इसके साथ गांडेय में विधानसभा प्रत्याशी कल्पना सोरेन और कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी विनोद सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

श्री केजरीवाल 16 मई को  जमशेदपुर सीट से झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि जब हेमंत सोरेन जेल गये थे, तो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जम कर हमला बोला था. उन्होंने स्वयं कल्पना सोरेन से बात कर साथ देने की बात कही थी.

इसी तरह जब केजरीवाल जेल गये तो कल्पना सोरेन ने न केवल केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से बात की. बल्कि इंडिया की रैली में शामिल हुई थी. होकर संबोधित भी किया. इस बात को लेकर केजरीवाल झामुमो व इंडिया गठबंधन का साथ देने 16 को रांची आ रहे हैं.