Saturday, July 12, 2025

Related Posts

खेमका की हत्या ने बिहार को दहला दिया, अब सुशासन नहीं, खुला ‘राक्षसराज’ – सहनी

पटना : बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान इलाके में प्रदेश के जाने माने व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या को लेकर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अब सुशासन नहीं, खुला राक्षसराज चल रहा है।

खेमका की हत्या ने बिहार को दहला दिया, अब सुशासन नहीं, खुला 'राक्षसराज' - सहनी

राज्य में हत्या, लूट, अपहरण आम हो गया है, लेकिन सुशासन सरकार गहरी नींद में है – सहनी

‎वीआईपी के प्रमुख सहनी ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पटना में नामी बिजनेसमैन गोपाल खेमका की सरेआम हत्या ने बिहार को दहला दिया है। राज्य में हत्या, लूट और अपहरण आम हो गया है, लेकिन सुशासन सरकार गहरी नींद में है। आम आदमी तो दूर, अब तो बड़े कारोबारी भी सुरक्षित नहीं हैं। ‎उन्होंने कहा कि बिहार में अब सुशासन नहीं, खुला राक्षसराज चल रहा है।

केवल बैठक करने से कुछ होने वाला नहीं है – मुकेश सहनी

बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने यह भी कहा कि केवल बैठक कर कुछ नहीं होने वाला है। यह बैठक सिर्फ ‘आई वॉश ‘ है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि अब बैठक पर बैठक का खेल बंद करें। आखिर आप कितनी बार बिहार के आम से लेकर खास लोगों तक की हत्याओं के बाद कार्रवाई की बात करेंगे। सहनी ने कहा कि अब बहुत हो गया। राज्य में प्रतिदिन हत्याएं हो रही हैं, दुष्कर्म हो रहे हैं। लूट, डकैती की घटनाएं आम हैं और सरकार सोई है।

यह भी पढ़े : गोपाल खेमका की हत्या पर बिहार में सियासत, सत्ता पक्ष पर हमलावर है विपक्ष