Thursday, July 10, 2025

Related Posts

खेमका की हत्या पर राहुल का बीजेपी-नीतीश पर हमला, कहा- बिहार को बना दिया है ‘भारत की क्राइम कैपिटल’

पटना : राजधानी पटना के बिजनेसमैन गोपाल खेमका की चार जुलाई की रात को अपराधी ने उनके घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद में सियासी बवाल मचा हुआ है। कल पूरे दिन विपक्षी नेता नीतीश सरकार पर सवाल उठा रहे थे। साथ ही कई बड़े नेता गोपाल खेमका के आवास पर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने भी उनके घर जाकर परिवार से मिले और ढाढ़स बढ़ाया।

खेमका की हत्या पर राहुल का बीजेपी-नीतीश पर हमला, कहा- बिहार को बना दिया है 'भारत की क्राइम कैपिटल'

राहुल गांधी ने ट्वीट कर BJP और नीतीश सरकार को घेरा है

आपको बता दें कि बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता व पूर्व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर एनडीए सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने लिखा है कि पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को ‘भारत की क्राइम कैपिटल’ बना दिया है।

यह भी देखें :

आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है – राहुल गांधी

राहुल ने कहा कि आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है – और सरकार पूरी तरह नाकाम। बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता। जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती। हर हत्या, हर लूट, हर गोली – एक चीख है बदलाव की। अब वक्त है एक नए बिहार का जहां डर नहीं, तरक्की हो। इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है।

यह भी पढ़े : गोपाल खेमका की हत्या पर बिहार में सियासत, सत्ता पक्ष पर हमलावर है विपक्ष

विवेक रंजन की रिपोर्ट