Friday, August 1, 2025

Related Posts

Khunti Murder : सनकी शख्स ने अपने ही ससुर को कुदाल से काट डाला और फिर…

Khunti Murder : खूंटी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक दामाद ने अपने ही ससुर की कुदाल से काटकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक की पहचान सतीश नाग के रुप में हुई जो मुरहू थाना अंतर्गत लोहडीह गांव का रहने वाला था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दामाद रमिया पाहन को गिरफ्तार कर लिया है।

Khunti Murder : सनकी शख्स ने अपने ही ससुर को कुदाल से काट डाला और फिर...

ये भी पढ़ें- Bokaro : बाइक की डिक्की खोलकर दिनदहाड़े लाखों के सोना चांदी लेकर फरार, जांच में जुटी पुलिस… 

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। मामला खूंटी थाना क्षेत्र के पोसेया गांव का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सतीश नाग अपनी बेटी से मिलने के लिए उसके ससुराल पोसेया गांव आया हुआ था।

Khunti Murder : सनकी शख्स ने अपने ही ससुर को कुदाल से काट डाला और फिर...

Khunti Murder :  कपड़े के अंदर लोहे और टिन डालकर घूमता है आरोपी

इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और फिर रमिया ने आंगन में रखे कुदाली से सतीश को काट डाला।घटना के बाद वहां सनसनी मच गई। इसी बीच मृतक के बेटे ने थाने पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Khunti Murder : सनकी शख्स ने अपने ही ससुर को कुदाल से काट डाला और फिर...

ये भी पढ़ें- Pakur : किराए के मकान से जली हुई वृद्ध महिला का शव मिलने से मची सनसनी… 

परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी रमिया की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह हमेशा अजीब तरह के कपड़े वगैरह पहनता रहता है और अजीब हरकते करता है। यहीं कारण है कि कई बार उसकी ग्रामीणों ने पिटाई भी की है। शायद पिटाई के डर से ही आरोपी कपड़े के अंदर लोहे और टिन डालकर घूमता है। हालांकि अभी तक हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe