नालंदा : नालंदा जिले के लहेरी पुलिस ने अपहृत विक्रम कुमार को सकुशल बरामद कर लिया गया है। साथ ही इस घटना में शामिल एक अपराधी को पुलिस ने पकड़ा है। इस दौरान पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक बाइक एवं एक मारुति को भी जब्त कर लिया है।
डीएसपी सदर नुरुल हक ने बताया कि पांच दिसंबर को सूचना मिली कि दो बाइक पर सवार को चार बदमाशों ने विक्रम को अपहरण कर पैसे की मांग कर रहा है। जहां करीब सात लाख रुपए का हस्तांतरण कराकर उसे बीती रात छोड़ दिया है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खासगंज से मो साहब को गिरफ्तार कर लिया है। उसके निशानदेही पर कुल सात लोगों को चिन्हित किया गया है। फिलहाल पुलिस सभी अभियुक्त को गिरफ्तार करने व हस्तांतरित की गई। करीब सात लाख रुपए को बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है।
रजनीश कुमार की रिपोर्ट