Bihar Jharkhand News

केके पाठक ने गाली देने वाले वीडियो पर जताया खेद

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

PATNA: अपने गाली देने वाले वीडियो सामने आने के बाद सचिव केके पाठक इस पर खेद जताया है. पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना केके पाठक का गाली देने वाले वीडियो पर शिकायत दर्ज होेने के बिपार्ड की ओर से सफाई दी गई है.
बिपार्ड की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि वीडियो बिहार निबंधन सेवा के पदाधिकारियों के साथ बैठक का है. इसमें निबंधन सेवा के पदाधिकारियों द्वारा बासा के प्रशिक्षु पदाधिकारियों के अमर्यादित व्यवहार के बारे में शिकायत दर्ज की गई थी. इस पर केके पाठक के मुंह से असंदर्भित शब्द निकल गए. बिपार्ड के अनुसार, इस पर केके पाठक ने खेद प्रकट कर दिया है.


केके पाठक: ‘विज्ञप्ति में बासा पर की तीखी टिप्पणी’


विज्ञप्ति में बिपार्ड की ओर से बासा के पदाधिकारियों पर तीखी टिप्पणी की गई है, इसमें उनकी छवि को धूमित करने का आरोप लगाया गया है. पत्र के माध्यम से गया में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान अमर्यादित व्यवहार और अनुशासन तोड़ने का आरोप लगाया गया है. वहीं पदाधिकारियों पर मेस स्टॉफ, हाउसकीपिंग स्टॉफ के साथ भी गलत व्यवहार करने का जिक्र किया गया है.


नवंबर महीने में कनीय प्रशिक्षु के साथ खाने से किया था इनकार


पत्र के माध्यम से बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बारे में कहा गया है कि नवंबर महीने में बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों द्वारा पंचायती राज सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारियों के साथ मेस में एक साथ खाने से मना कर दिया.

बिपार्ड के अनुसार, बासा के प्रशिक्षुओं ने लगातार अमर्यादित व्यवहार करते हुए अनुशासन तोड़ने का प्रयास किया. आइआइएम अहमदाबाद से आए फैकल्टी का भी बहिष्कार किया गया. नौ दिसंबर को प्रशिक्षण बीच में ही रोक दिया गया. बाद में सरका के आदेश से एक जनवरी से प्रशिक्षण शुरू किया गया है.

रिपोर्ट : चंदन

Recent Posts

Follow Us