PM मोदी का बिहार दौरा का पूरा कार्यक्रम, जानिये

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 12 मई को राजधानी पटना में आ रहे हैं। पीएम मोदी आज शाम में मेगा रोड करेंगे जिसमें एनडीए के तमाम नेता मौजूद रहेंगे। लोकसभा चुनाव के बीच किसी भी प्रधानमंत्री का पहली बार पटना में रोड शो होने जा रहा है। पीएम का बिहार दौरा का पूरा कार्यक्रम आ गया है। पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे राजभवन जाएंगे। राजभवन से पीएम मोदी डाकबंगला चौराहा पहुंचेंगे। डाकबंगला से शाम 6.45 बजे रोड शो शुरू होगा। मंत्रोचारण और शंखनाद के साथ रोड शो शुरू होगा।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो डाकबंगला चौराहा से एग्जिबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, पिरमुहानी, कदमकुआं, ठाकुरबाड़ी रोड और बाकरगंज, उसके बाद गांधी मैदान उद्योग भवन में रोड शो खत्म होगा। पीएम मोदी रात में राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। साथ ही पीएम रात में मूंग दाल की खिचड़ी खाएंगे। सुबह उठकर पीएम मोदी नींबू पानी पिएंगे। नींबू पानी पीने के बाद योगा करेंगे। योग के बाद दलिया का सेवन करेंगे। नाश्ता के बाद पीएम मोदी पटना साहिब गुरुद्वारा जाएंगे। गुरुद्वारा के बाद पीएम मोदी हाजीपुर के लिए रवाना होंगे। सुबह 10 बजे हाजीपुर मंच पर रहेंगे, उसके बाद मुजफ्फरपुर जाएंगे। मुजफ्फरपुर के बाद पीएम मोदी सारण में जनसभा को संबोधित करेंगे। सारण से ही प्रधानमंत्री वाराणसी के लिए निकल जाएंगे।

यह भी पढ़े : पटना में PM की मेगा रोड शो, तैयारी हो गई पूरी

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

Stay Connected
124,000FansLike
21,400FollowersFollow
497FollowersFollow
529,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest News

अक्षय पात्र फाउंडेशन की नई पहल, बिहार के बच्चों को मिलेगा...

नौबतपुर : अक्षय पात्र फाउंडेशन ने शिक्षा और पोषण के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए सोमवार को पटना जिले के नौबतपुर...