Tuesday, October 21, 2025
Loading Live TV...

Latest News

पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि, एसपी ने परिजनों को किया सम्मानित

Garhwa: पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर जिले के पुलिस केंद्र स्थित शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अपने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों की स्मृति में परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान शहीद पुलिसकर्मियों के नामों का वाचन किया गया, जिसके बाद दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस अधीक्षक, उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। एसपी ने परिजनों को किया सम्मानितः एसपी ने कार्यक्रम में उपस्थित शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने भरोसा दिलाया...

कफ़न ओढ निर्दलीय ही नामांकन के लिए पहुंचे अजय कुमार झा, भाजपा नेतृत्व के साथ ही मंत्री अशोक चौधरी पर साधा निशाना

कफ़न ओढ निर्दलीय ही नामांकन के लिए पहुंचे अजय कुमार झा, भाजपा नेतृत्व के साथ ही मंत्री अशोक चौधरी पर साधा निशाना अररिया : भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अजय कुमार झा ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नरपतगंज से नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन के बाद बिहार सरकार के मंत्री अशोक कुमार चौधरी और उनके भाई अधीक्षण अभियंता ग्रामीण कार्य विकास विभाग अरविंद कुमार चौधरी पर भड़ास निकाली । बीजेपी नेतृत्व पर भड़के, कफन बांध कर नरपतगंज से ठोकेंगे ताल।भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य रहे पंडित अजय कुमार झा...

अररिया में डूबने और करंट लगने से पिता पुत्र सहित पांच की मौत से मचा कोहराम, गांव में पसरा मातम

अररिया में डूबने और करंट लगने से पिता पुत्र सहित पांच की मौत से मचा कोहराम, गांव में पसरा मातम अररिया : जिले में अलग अलग दो घटनाओं में कुल पांच मौत की खबर हैं जिसमें जोकीहाट थाना क्षेत्र के तारण गांव में बकरा नदी में मिट्टी लाने गई 4 बच्चियों में से तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई है। वहीं दुसरा मामला फारबिसगंज थाना क्षेत्र से हैं जहां बिजली विभाग की लापरवाही की खबर हैं जहां करंट लगने से पिता पुत्र की मौत हो गई है।मिट्टी लाने गई थी लड़कियां , स्नान के क्रम में डूबने से...

झारखंड बजट और नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस की हुई बैठक, जानिए क्या-क्या हुआ

रांची. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से झारखंड सरकार के बजट एवं नगर निकाय चुनाव को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया गया। यह परिचर्चा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में हुई। इसमें अबुआ बजट 2025 पर चर्चा की गई। इस परिचर्चा में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, सह प्रभारी बेला प्रसाद, कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव, कांग्रेस के उप विधायक दल नेता राजेश कच्छप, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और कई विधायकों के साथ-साथ पूर्व विधायक भी मौजूद रहे।

झारखंड बजट को लेकर कांग्रेस की बैठक

बैठक के बाद कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि झारखंड का अबुआ बजट पूरी तरीके से आम जनता के लिए होगा। 5 साल पूरे होने के बाद हम जनता के बीच गए और हमारी सरकार दूसरी बार बनी। अब हम लोगों ने काम करना शुरू कर दिया है और आगे कैसे काम करेंगे, इस पर आज चर्चा हुई। आगे गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी को कैसे लागू करें, इसके मध्यनजर बजट लाया जाएगा। युवाओं के, पेंशनर्स के, महिलाओं को ध्यान में रखते हुए बजट पर चर्चा की गई। आज के चर्चा के बाद सभी मिनिस्टर इस पर चर्चा करेंगे और फिर बजट तैयार किया जाएगा।

नगर निकाय चुनाव पर भी चर्चा

वहीं झारखंड में निकाय चुनाव होने है। निकाय चुनाव को लेकर अलग-अलग पार्टियां अलग-अलग तरीके से तैयारी कर रही है। झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी में दलगत निकाय चुनाव कराने की इच्छा जाहिर की है। झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि अगर दलगत चुनाव होता तो बेहतर होता है। कई राज्यों में दलगत चुनाव होते भी हैं। गुलाम अहमद मीर ने कहा कि दलगत चुनाव होने की वजह से पता भी चल पाता है कि कौन कितना मजबूत है। क्योंकि शहर का वोटर महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में शहर में किसकी सरकार बनती है, उससे उसकी मजबूती भी पता चलती है।

Related Posts

Ranchi Crime News: मोबाइल झपटमार को युवक ने किया काबू —...

Ranchi में मोबाइल छीनकर भाग रहे अपराधियों का स्कूटी से पीछा कर युवक पवन ने बरामद किया फोन। अपराधी बाइक छोड़ भागे, पुलिस ने...

Ranchi Crime News: Chicken की हड्डी से भड़का विवाद बना Murder...

Ranchi Chaupati Restaurant Murder: वेज बिरयानी में चिकन की हड्डी मिलने पर विवाद से हुई हत्या। पुलिस ने 48 घंटे में केस सुलझाया, तीन...

 Jharkhand Weather Alert: Bengal ke Bay mein बन रहा Low Pressure...

बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव का असर झारखंड पर, 24 अक्टूबर को कई जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना, IMD...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel