IND vs SA 5th T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज (19 दिसंबर) पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार 7 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए 6:30 बजे मैदान में आएगी. मौसम को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है. भारत में अभी ठंड का मौसम चल रहा है. जिस वजह से रात के समय मैच के दौरान ओस अपना असर दिखा सकती है और इसका फायदा दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम उठा सकती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, खेले जा रहे IND vs SA पांच मैचों की टी20 सीरीज में अभी तक कुल चार मुकाबले खेले जा चुके है. जिसमें से भारत ने दो मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं एक मैच दक्षिण अफ्रीका के खाते में गई है. बात करें चौथे मुकाबले की तो, चौथा मैच कोहरे की भेंट चढ़ गया. टॉस से पहले मैदान में काफी कोहरा फैल गया था. जिसके वजह से मैच को टॉस से पहले ही रद्द करना पड़ा.
अब आज का मुकाबला निर्णायक साबित हो सकता है. यदि भारतीय टीम आज के मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो, वह इस सीरीज को अपने नाम कर लेगी. वहीं यदि इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम जीत दर्ज करती है तो, वह सीरीज 2-2 की बराबरी के साथ समाप्त होगा. तो चलिए होने वाले इस शानदार मुकाबले से पहले जानते हैं अहमदाबाद के मौसम का हाल और नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट.
IND vs SA 5th T20: वेदर रिपोर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अहमदाबाद में आज का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. खास बात ये है कि मैच के दौरान कोहरे की भी कोई संभावना नहीं है. मैच के दौरान तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों को आरामदायक माहौल मिलेगा.
India Silent Call Scam Alert: Unknown Call पर Call Back करना पड़ सकता है महंगा
IND vs SA 5th T20: पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच टी20 मैचों में बल्लेबाजों का साथ देती हुई नजर आती है. आज का मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है. मैच के दौरान यहां गेंद सही उछाल के साथ बल्ले तक पहुंचती है. जिस वजह से बल्लेबाज इस पिच पर चौके छक्के लगते हुए नजर आते हैं. इस मैच में आईपीएल 2025 के दौरान कई सारे हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल चुके है. शुरुआत में तेज गेंदबाजों को नई गेंद से कुछ मूवमेंट मिल सकता है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच आसान हो जाती है और हाई स्कोर बनने की संभावना रहती है. आज का मुकाबला काफी शानदार रहने वाला है.
IND vs SA 5th T20: भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान ), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, शाहबाज अहमद
IND vs SA 5th T20: दक्षिण अफ्रीका की टीम
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर ), एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फेरेरा, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, एनरिच नॉर्टजे, लुंगी न्गिडी, ओटनेल बार्टमैन, डेविड मिलर, केशव महाराज, जॉर्ज लिंडे, टोनी डी जोर्जी, लुथो सिपामला, क्वेना मफाका
Highlights

