Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

विधानसभा की सदस्यता जाने पर क्या बोले लोबिन हेंब्रम, जानें

रांची. विधानसभा की सदस्यता जाने के बाद आज लोबिन हेंब्रम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में लोकतंत्र की हत्या हुई है। स्पीकर के माध्यम से मेरी विधानसभा की सदस्यता खत्म की गयी है। मुझे कुछ दुख नहीं है, लेकिन सत्र के पहले यह करना उचित नहीं है। मेरा सवाल अब कौन पूछेगा, जो हम तैयार कर रखे थे।

विधानसभा की सदस्यता जाने पर बोले लोबिन हेंब्रम

लोबिन हेंब्रम ने कहा कि चमरा लिंडा भी निर्दलय चुनाव लड़े, लेकिन उनके ऊपर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंन कहा कि पार्टी के खिलाफ अगर हम कुछ करते तो नोटिस आता, लेकिन नहीं आया। यह फैसला बिल्कुल पार्टी के दबाव में लिया गया है। उन्होंने कहा कि जनहित का मुद्दा का क्या होगा। इसलिए हाई कोर्ट में अपील की गयी है, ताकि मुझे सत्र के दौरान जाने का मौका मिले।

उन्होंने कहा कि यहां लोगों की जमीन और पारंपरिक व्यवस्था खत्म हो गई है। बहुत कम बारिश हुई है। रोपाई बहुत कम हुई है। लोग पलायन कर रहे हैं, लेकिन सरकार कान में तेल डाल कर सोई हुई है। किसके लिए सरकार बनी है। लोगों को काम नहीं मिल रहा है और लोग पलायन कर रहे है।

लोबिन हेंब्रम ने कहा कि, पाकुड़ कॉलेज में आदिवासी कल्याण छात्रावास में 12:30 बजे पुलिस जाकर गाय बैल की तरह पीटी है। कोई गलती अगर हुई है तो जांच होनी चाहिए, ताकि सच सामने आए। लाठी मार-मारकर आदिवासी छात्राओं को भरपुर पिटाई की गई है। सरकार की तरफ से कोई नहीं देखने गया। डीजीपी से आग्रह करते है कि मामले की जांच करवाए, वरना छात्र आंदोलन करेंगे।

लोबिन हेंब्रम ने कहा कि सरकार ने जो वादा किया था, वह वादा पूरा नहीं कर रही है। एसपीटी और सीएनटी एक्ट होने के बाद भी जमीन की लूट हो रही है। तीर धनुष बोल कर सिर्फ वोट ले रहे है। कुछ नहीं हो है। जेएमएम को अपना समझ के लोगों ने वोट दिया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। मधुपुर में आदिवासियों की जमीन लूटकर आदिवासियों को मार कर भगाया गया। आदिवासियों पर अल्पसंख्यक हावी हो रह है।

लोबिन हेंब्रम ने कहा कि पूरा हिंदुस्तान एक दिन तबाह होगा। एसपीटी एक्ट होने के बाद भी जामीन लूटी जा रही है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट से न्याय मिलने की उम्मीद है। वहीं 29 जुलाई की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि अभी इस पर विचार करेंगे। बोरियो से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन पार्टी समय पर बताएंगे। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने स्मार्ट सिटी के तर्ज पर स्मार्ट विलेज का वादा किया था, लेकिन ये भी नहीं हुआ।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe