तीन दिवसीय डाक फिलाटली प्रदर्शनी का आयोजन
दरभंगा : डाक प्रशिक्षण केन्द्र में तीन दिवसीय डाक फिलाटली प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि लनामिवि के कुलपति डॉ. एसपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद दरभंगा हवाई अड्डा पर विशेष आवरण का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त मुख्य पोस्टमास्टर जनरल बिहार सर्कल पटना एमई हक, दरभंगा एयरपोर्ट के निदेशक मनीष कुमार, उतरी प्रक्षेत्र निदेशक मुजफ्फरपुर के शंकर प्रसाद, दरभंगा डाक अधीक्षक उमेश चन्द्र प्रसाद उपस्थित हुए।
मुख्य अतिथि मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि आज का कार्यक्रम दरभंगा डाक विभाग ने किया। बहुत ही अद्भुत कार्यक्रम था। डाक टिकट एक सामान्य टिकट नहीं होते हैं। डाक टिकट एक सांस्कृतिक विरासत के साथ ऐतिहासिक धरोहर है। इससे लोगों को ज्ञान मिल सकता है।
उन्होंने कहा कि दरभंगा का एयरपोर्ट थोड़े ही समय में जो मुकाम हासिल किया है और दरभंगा के लोगों के जो सेवाएं दी हैं वह अद्भुत है। इसलिए उसके प्रशंसा में डाक टिकट जारी की गई।
रिपोर्ट : रवि झा