Koderma : कोडरमा के झुमरी तिलैया की रहने वाली एक महिला को दिल का दौरा पड़ने के बाद सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही जर्जर सड़क ने उसकी जान ले ली। घटना के बाद मृत महिला का परिजनों ने प्रशासन और एनएचएआई पर गंभीर आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें- बालू घाटों की नीलामी को लेकर सभी उपायुक्तों को मुख्य सचिव ने दिया ये अहम निर्देश
Koderma : सांस लेने में तकलीफ होने पर जा रही थी अस्पताल
दरअसल झुमरी तिलैया के विद्यापुरी की रहने वाली मीना देवी को मंगलवार शाम दिल का दौरा पड़ा था, इसके बाद उसे स्वजनों ने चिकित्सक के पास ले गए। दिल का दौरा पड़ने के बाद महिला की हालत थोड़ी सामान्य जरूर हुई, लेकिन सांस लेने में हो रही तकलीफ की वजह से चिकित्सक के द्वारा महिला को सदर अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : NH-33 पर दर्दनाक सड़क हादसा, नवजात बच्चे समेत महिला की दर्दनाक मौत…
इसके बाद महिला का भतीजा साकेत उसे स्कूटी पर बैठाकर सदर अस्पताल ले जा रहा था, लेकिन एनएच 20 पर लखीबागी के पास क़द्रम ऋषि पार्क के पास सड़क पर बने गड्ढे में स्कूटी गिर गई और इस घटना में महिला और उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक दोनों सदर अस्पताल पहुंच पाते, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें- Gumla Crime : गुमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट-चोरी की घटना में शामिल पांच अपराधी गिरफ्तार…
Koderma : जर्जर सड़क के कारण हुई मौत
घायल साकेत ने बताया कि जर्जर सड़क ने उसकी बड़ी मां की जान ले ली है और अगर सड़क पर गढ्ढे ना होते तो वह समय से अपनी बड़ी मां को लेकर अस्पताल पहुंच पाता और उसकी जान बच गई होती। इस घटना में साकेत को भी हाथ और चेहरे पर गंभीर चोट लगी है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : छोटा तालाब में युवक डूबा, एनडीआरएफ की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग
साकेत ने बताया कि उसकी बड़ी मां की स्थिति सामान्य होने के बाद ही वह उन्हें जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर जा रहा था। जिस जगह पर यह घटना घटी वहां से तकरीबन 50 मीटर की दूरी पर डीसी आवास भी है। सड़क पर तकरीबन डेढ़ से 2 फीट के गड्ढे बने हुए हैं और तकरीबन 10 फीट तक सड़क का कटाव ही हो गया है, जहां अक्सर जल जमाव भी रहता है।
मौत का जिम्मेदार एनएचएआई-परिजन
इधर, इस मामले को लेकर मृतका के दामाद सकलदेव राम ने इस घटना के पीछे एनएचएआई को जिम्मेदार बताया है और इस घटना को लेकर एनएचएआई के खिलाफ थाने में शिकायत भी करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर घटना घटी उस सड़क से होकर नेता और अधिकारी हर रोज गुजरते हैं, बावजूद इसके जर्जर सड़क की मरमती के लिए कोई उपाय नहीं किया गया और अब इस जर्जर सड़क ने उसकी मां समान सास की जान ले ली है।
ये भी पढ़ें- JSSC CGL पेपर लीक मामला: CID को हाईकोर्ट की फटकार, जताई नाराजगी…
इधर, मामले पर दुख जताते हुए उपायुक्त ऋतुराज ने बताया कि घटना को लेकर एनएचएआई को नोटिश जारी किया गया है और एनएच के गड्ढो को भरने का निर्देश दिया गया है।
ये भी जरुर पढ़ें+++++
Ranchi Crime : ऑनलाइन मोहब्बत के चक्कर में लुटा दिए 1.45 करोड़, रांची का हुआ कंगाल, मामला दर्ज
Palamu : कुख्यात गैंगस्टर डब्लू सिंह ने डाला हथियार, तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज…
Bokaro : बेरमो में पुलिस की बड़ी रेड: 80 किलो गांजा और अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार…
Palamu Murder : प्रेमिका के सामने प्रेमी को उतार दिया मौत के घाट, चार आरोपी गिरफ्तार…
Highlights