Koderma News: मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कोडरमा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके पास से तकरीबन 60 हजार रुपये की ब्राउन शुगर भी बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड के रहने वाले दो युवकों को पकड़ा. जिनके पास से ब्राउन शुगर की एक पुड़िया और ब्राउन शुगर के बिक्री के बाद मिले तकरीबन 28000 रुपए की बरामद किए. कड़ाई से पूछताछ की गई तो पकड़े गए दोनों आरोपी ने बरही से अपने दो और साथियों के आने की जानकारी दी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने बरही से ब्राउन शुगर लेकर आ रहे दो अन्य आरोपी को भी पकड़ा. इनके पास से भी ब्राउन शुगर की पुड़िया और नगद रुपये बरामद किए गए.
Koderma News: तिलैया में बेचते थे ब्राउन शुगर
तस्करी के मामले में पकड़े गए चारों आरोपी से कड़ाई से पूछताछ में सभी ने मादक पदार्थों की तस्करी की बात स्वीकार की और बताया कि बरही से ब्राउन शुगर लाकर तिलैया में वे लोग सप्लाई किया करते थे. इससे उन्हें मोटी रकम भी मिलती थी. पुलिस ने चारों युवको के पास से एक मोटरसाइकिल और एक बोलेरो वाहन के साथ चार मोबाइल, ब्राउन शुगर की पुड़िया और ब्राउन शुगर की बिक्री के बाद प्राप्त किए गए. तकरीबन 50000 भी बरामद किए हैं.
Hazaribagh News: पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता, नकली शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
Koderma News: चारों आरोपी को भेजा गया जेल
पूछताछ के बाद चारों आरोपी को जेल भेज दिया गया है. मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है और मादक पदार्थों के तस्करी में संलिप्त गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. कोडरमा से कुमार अमित की खबर…
Highlights

