Saturday, August 9, 2025

Related Posts

तिल की सौंधी खुशबू से महकने लगी कोडरमा की फिजाएं

कोडरमाः तिल की सौंधी खुशबू से कोडरमा की फिजाएं महकने लगी है। मकर संक्रांति में इस्तेमाल होने वाले तिलकुट को लेकर कोडरमा के झुमरी तिलैया में व्यापक तौर पर तैयारी की जा रही है। गया के कुशल कारीगर झुमरी तिलैया आकर तिलकुट के जरिए गया का टेस्ट देने का प्रयास कर रहे हैं।

रात-दिन तिलकुट बनाने में जुटे कारीगर

रात-दिन ये कारीगर तिलकुट बनाकर उसका स्टॉक कर रहे हैं। इधर तिलकुट की सौंधी खुशबू से ग्राहक भी इन दुकानों तक खींचे चले आ रहे हैं।

ये भी पढे़ं- अचानक फटा मोबाईल, बाल-बाल बचा युवक!

चीनी, गुड़ और खोवा के तिलकुट के अलावे तिल के लड्डू और अन्य उत्पाद भी यहां बनाए जा रहे हैं। तिल को भूनने से लेकर उसे पीटकर तिलकुट बनाने का कार्य इन दुकानों में किया जा रहा है।

खरीदारी के लिए लग रही लोगों की भीड़

ताजे बने तिलकुट की खरीदारी के लिए भी लोग दुकानों में उमड़ रहे हैं। झुमरी तिलैया शहर में सड़क किनारे तिलकुट की सैकड़ों अस्थाई दुकानें भी लग गई है, जहां तिलकुट बनाने से लेकर बेचने तक का कार्य किया जा रहा है। गया के बने तिलकुट का टेस्ट झुमरी तिलैया में ही मिलने से लोग भी खुश है।

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe