दिल्ली : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और उसके बाद हत्या के मामला पूरे देश में बवाल खड़ा कर दिया है। देश भर के तमाम बड़े अस्पताल के डॉक्टर इसको लेकर रोज प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लगातार हमलावर है। इस बीच केंद्रीय मंत्री व बेगूसराय से बीजेपी के सांसद गिरिराज सिंह ने बंगाल में लॉ एंड आर्डर की स्थिति को देखते हुए सीएम ममता से इस्तीफे की मांग कर दी है।
आपको बता दें कि भाजपा के फायरब्रांड नेता कहे जाने वाले गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को लेकर कहा कि यह बहुत अजीब है और मैं हैरान हूं। बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर खराब है, मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) स्वास्थ्य मंत्री हैं, कानून-व्यवस्था उनके हाथ में है और वह सत्ता में हैं। अगर वह इसे नहीं संभाल सकतीं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर उन्हें सत्ता से नहीं हटाया गया तो बंगाल दूसरा बांग्लादेश बन जाएगा।
यह भी देखें :
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 16 अगस्त 2024 को कोलकाता में मौलाली से डोरीना चौराहे तक एक विरोध रैली का नेतृत्व किया। जिसमें उस महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की गई थी, जिसकी आरजी मेडिकल कॉलेज में रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि बंगाल दूसरा बांग्लादेश बन सकता है। गिरिराज ने कहा कि बंगाल में बने आधार कार्ड की फिर से जांच होनी चाहिए। वोट बैंक के लिए अवैध लोगों के भी आधार कार्ड बनाए गए हैं। देश के लिए बहुत बड़ा खतरा पैदा हो गया है।
यह भी पढ़े : गिरिराज का राहुल पर तंज, कहा- काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती