गया: गया लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत की सभा गया के बैरागी मोहल्ले में नहीं हो सकी। जबकि मंच भी सजा था, कुर्सियां भी लगी थी और बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद थे। यही नहीं कुमार सर्वजीत के स्वागत के लिए बड़ी-बड़ी भारी भरकम मालाएं भी लोग लेकर सभास्थल पर आए थे लेकिन अचानक कुमार सर्वजीत की चुनावी सभा परवान नहीं चढ़ सकी और सभा स्थगित करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के बीच JDU प्रदेश अध्यक्ष और निखिल मंडल की ठनी, निखिल ने सोशल मीडिया पर लिखा
दरअसल बताया जाता है कि बिना परमिशन के ही बैरागी मोहल्ले में मेयर के घर के समीप सभा की जा रही थी। सभा की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई साथ ही मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंच गए। सभा को बंद कराया गया इसके बाद सभास्थल के समीप मेयर के घर के बाहर ही मजमा लगा जहां प्रत्याशी कुमार सर्वजीत को बड़ा माला पहनाकर स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें- दवा की आर में दारू का धंधा: PATNA के जीएम रोड में दवा गोदाम से भारी मात्रा में शराब बरामद
मामले में जब उनसे यह पूछा गया कि आपकी चुनावी सभा पर प्रशासन ने रोक लगा दी तो उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि जब मैं यहां आया तो स्वागत की भव्य तैयारी देख मैंने लोगों से सभा करने से मना कर दिया। हमने लोगों से यह कहा कि प्रशासन चुनाव के दौरान इस तरह की अनुमति नहीं देता है। इसलिए सभा नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान की मां से यहां आशीर्वाद लेने आया था लेकिन लोगों का उमंग इतना जबरदस्त था कि उन्होंने हमारे आगमन को एक सभा का रूप दे दिया था जिसे मैंने सख्ती से मना कर दिया।
GAYA से आशीष कुमार की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
GAYA
GAYA
GAYA