Thursday, July 3, 2025

Related Posts

Laapataa Ladies: ऑस्कर 2025 की रेस में ‘लापता लेडीज’, भारत से मिली ऑफिशियल एंट्री

Desk. खबर मनोरंजन जगत से है। किरण राव की ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) को ऑस्कर 2025 के लिए भारत से ऑफिशियल एंट्री मिल गयी है। इसकी घोषणा फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने की है। फॉरेन फिल्म कैटेगरी में 29 भारतीय फिल्में चुनी गयी थी, जिनमें बॉलीवुड हिट एनिमल, मलयालम राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अट्टम और कान्स विजेता ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट शामिल थी। हालांकि ऑस्कर की रेस में ये सब पीछे रह गयीं।

Laapataa Ladies ऑस्कर की रेस में

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, असमिया निर्देशक जाह्नु बरुआ की अध्यक्षता वाली 13 सदस्यीय चयन समिति ने अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में शामिल होने के लिए आमिर खान और राव द्वारा निर्मित ‘लापता लेडीज़’ (Laapataa Ladies) पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया है। इसके अलावा ऑस्कर 2025 की रेस में तमिल फिल्म महाराजा, कल्कि 2898 ईस्वी और हनु-मान और हिंदी फिल्में स्वतंत्र वीर सावरकर एवं आर्टिकल 370 भी थी।

‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) ग्रामीण भारत की दो दुल्हनों पर एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जो एक ट्रेन यात्रा के दौरान गलती से बदल जाती हैं। फिल्म का निर्माण राव के किंडलिंग प्रोडक्शंस और आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। इस साल मार्च में रिलीज हुई इस फिल्म को समीक्षकों से काफी प्रशंसा मिली। इसमें रवि किशन, छाया कदम और गीता अग्रवाल शर्मा के साथ नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव मुख्य भूमिकाओं में हैं।