धनबादः बाघमारा के BCCL एरिया 03 के मुख्य द्वार का जनता श्रमिक संघ के दर्जनो कार्यकर्ताओं ने घेराव किया है।
दरसअल मामला यह है कि सोनारडीह ओ.पी अंतर्गत हो रहे अवैध कोयला खनन के खिलाफ जनता श्रमिक संघ के दर्जनो कार्यकर्ता ने मोर्चा खोल दिया है। इलाके में हो रहे अवैध कोयला खनन से श्रमिक परेशान है।
ये भी पढ़ें- आपसी विवाद में सनकी पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या
महाप्रबंधक ने मांगा है 7 दिनों का समय
इसकी खबर कुछ दिन पहले गोविन्दपुर एरिया 03 महाप्रबंधक को सूचना देकर इस बात से अवगत कराया गया कि आपके क्षेत्र में अवैध कोयला खनन चरम सीमा पर है। एरिया में अवैध खनन और अवैध भंडारण जोरो-शोरो से किया जा रहा है।
इसके कुछ घंटों के बाद महाप्रबंधक जीसी साहा के साथ जनता श्रमिक संघ के कार्यकर्ताओं की वार्ता हुई। इस वार्ता में जीसी साहा ने श्रमिक संघ से सात दिनों का समय मांगा है। इन सात दिनों के अंदर अवैध कोयला खनन के खिलाफ की जाएगी करवाई।
ये भी पढ़ें- चाईबासा में फिर हुआ आईईडी ब्लास्ट, चपेट में आकर एक ग्रामीण घायल