पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र लोकसभा चुनाव के घोषण के बाद दो बार बिहार में दो दिवसीय दौरा पर आ चुके हैं। प्रधानमंत्री ने अपने दोनों ही दो दिवसीय दौरा में राजभवन में रात्रिविश्राम किया था। अब प्रधानमंत्री के राजभवन में रात्रिविश्राम पर राजद ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है। पहले राजद नेता तेजस्वी यादव और शुक्रवार को राजद प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि राजभवन में अधिकारियों को बुलाया जाता है।
साथ ही राजभवन से अधिकारियों को फोन किया जाता है। राजद के इस आरोप पर बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि इनलोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है। ये लोग सिर्फ बेतुकी बातें करते है क्योंकि अभी इनके पास जनता का समर्थन बिल्कुल नहीं है। वहीं तेजस्वी के प्रशांत किशोर को भाजपा का एजेंट कहने पर लेसी सिंह ने कहा कि इस बात का जवाब आपको तेजस्वी ही देंगे। वे लोग हताशा में अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
6TH PHASE: पांच की कुर्सी, 3 बाहुबली, प्रतिष्ठा है दांव पर…
RJD RJD RJD
RJD